Site icon Pratap Today News

एसएमई बैंक द्वारा उद्योग मीट का आयोजन किया गया

अलीगढ़ एसएमई शाखा अलीगढ़ में एस एम ई मीट का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक प्रकाश कुमार, मुख्यप्रबंधक इन्द्रजीत सिंह राणा, प्रबंधक भरत सिंह, प्रबंधक मनीष अग्रवाल, प्रबंधक शिवओम शर्मा, और उप प्रबंधक विनय गौर उपस्थित थे। उद्योग जगत के दिग्गज श्री हाजी ज़हीर (अल हमद एग्रो), सुशील चौधरी (ओरिएंटल मेटल वर्क्स ), अनमोल रत्न (कोणार्क इरिगेशन), जतिंदर भल्ला (वाइब्रेंट होंडा ), नलनिश वार्ष्णेय (गुप्ता प्लास्टिकों) मृदुल अग्रवाल (रघुनाथ फिलिंग स्टेशन) और अन्य उद्योग पति उपस्थित रहे । इन्द्रजीत सिंह राणा ने सभी उद्योगपतियों, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक का स्वागत किया। सुशील चौधरी, हाजी ज़हीर ने। उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, और मुख्यप्रबंधक का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक अब कई नई सुविधाएं प्रदान कर रहा है। उद्योग जगत को बेहतरीन सुविधाएं, उत्तम ग्राहक सेवा, कम ब्याज दरों पर ॠण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रकाश भारती ने बताया कि बैंक अब बहुत ही अच्छी सुविधाएं प्रदान करना चाहता है। इस मीटिंग में विनय गौर ने बैंक की विभिन्न योजनाओं, उत्पादों के बारे में विस्तार से उद्योग जगत के नुमाइंदों को बताया। बैंक द्वारा निर्यातकों को प्रदान करने वाले नई घटी हुईं दरो के बारे में बताया। उद्योगपतियों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैंक अब नए उत्पाद और सर्वोत्तम सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है अतिउत्तम सुविधायें‌ ग्राहक संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध हैं, और ये सुनिश्चित किया जाएगा जो किसी भी ग्राहक को कोई समस्या ना हो हमारे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हमारा मार्ग प्रशस्त किया गया जाता है ग्राहकों के सुझाव हमारे लिए सर्वो परि है। बैंक को बिल्डर हार्डवेयर के निर्यातकों को अपने साथ जोड़ना चाहिए जो ग्राहक दूसरे बैंक में चले गए हैं । उनके लिए घर वापसी का कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए ओरिएंटल मेटल वर्क्सबैंक का कार्य सराहनीय है। सुविधाए उत्कृष्ट हैं।

 

 

 

 

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version