Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में पानी बचाओ मूवी पर हुई शूटिंग

अलीगढ़ के मंगल पांडे के नाम से मशहूर बॉलीवुड और टीवी कलाकार जिन्होंने कहानी हमारे महाभारत की, गणेश लीला, सीआईडी, थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे, हर हर महादेव, जैसे कई टीवी सीरियलों के साथ कई ऐड फिल्म में काम किया है अपने बैनर AVR entertainment द्वारा शॉर्ट फिल्म Shortcut (the life is beautiful) का निर्माण कर रहे हैं जिसमें दिखाया गया है कि थोड़े से समय की बचत के लिए लोग रेलवे लाइन गलत तरीके से पार करने पर लोग अपनी जिंदगी दाव पर लगा देते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं जिसमें कुछ लोगों की मृत्यु हो जाती है और कुछ लोग हाथ और पैरों के कट जाने पर लाचार की जिंदगी व्यतीत करते हैं। कलाकार, निर्माता अमित भारद्वाज ने बताया कि इस फिल्म मैं वह एक भिखारी की भूमिका में दिखाई देंगे अधिक इस फिल्म की शूटिंग के लिए वे करीब 3 साल से अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं। कार्य के प्रति समर्पण उनका

मुख्य ध्येय है।फिल्म की शूटिंग तीन शेड्यूल में होगी जिसका प्रथम शेड्यूल आज पूरा कर लिया गया है। अगला शेडूल सितंबर में होगा। फिल्म का निर्देशन ब्रजेश शर्मा जी द्वारा किया गया और कैमरामैन उमेश उर्फ हैप्पी रहे शूटिंग पर मुख्य कलाकार अमित भारद्वाज और मालविका पाठक के साथ सह कलाकार विनीत कुमार पाठक रीता पाठक निहारिका पाठक कात्यायनी पाठक नीरज पंडित नितिन पंडित जतिन वार्ष्णेय नितिन वार्ष्णेय विशाल कुमार विशाल ठाकुर आदि रहे।

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version