Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ के सागर शंकर गुजरात में बने न्यायधीश

 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व लायन्स क्लब ने किया सम्मान, हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वाईएस गुप्ता ने भी अलीगढ़ पहुचकर दी बधाई

अलीगढ़ अमुवि व आवर लेडी फातिमा के छात्र रहे सागर शंकर 2018 बैच की एचजेएस परीक्षा पास कर गुजरात में न्यायधीश बन गए हैं। उन्होंने बतौर अपर जिला जज अहमदाबाद में जॉइन कर लिया है। नियुक्ति पाकर शुक्रवार को जब सागर शंकर अलीगढ़ लौटे तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा विंग सहित लायन्स क्लब के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत व सम्मान किया। उधर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वाईएस गुप्ता ने भी अलीगढ़ आकर बधाई दी। सागर शंकर वैष्णो बांकनेर अपार्टमेंट निवासी विधि के मशहूर प्रवक्ता डॉ पीएस वार्ष्णेय के छोटे बेटे हैं। डॉ पीएस वार्ष्णेय डीएस कॉलिज में विधि प्रवक्ता रहने के बाद वर्तमान में राजस्थान की मेवाड़ विवि के लीगल स्टडीज विभाग के डीन हैं। सागर शंकर की माँ नीरा वार्ष्णेय भी अलीगढ़ में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष हैं। इनके बड़े बेटे तन्मय शंकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सागर शंकर ने 1998 में आवर लेडी फातिमा से 10वी की है। स्नातक उन्होंने 2006 में अमुवि से किया था। 2011 में पहली नियुक्ति उन्हें सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में बतौर एपीपी मिली थी। लगातार प्रयासरत रहे तो 2018 में एचजेएस की परीक्षा पास कर ली। उन्हें पहली नियुक्ति गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बतौर अपर जिला जज मिली है। सागर की पत्नी भूमि भी विधि की ज्ञाता हैं। शुक्रवार को जब सागर पत्नी भूमि के साथ अलीगढ़ लौटे तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष संदीप जादौन, भुवनेश शर्मा, मनोज चौहान आदि सहित लायन्स क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया, सचिव आरसी नुरुला, कोषाध्यक्ष राममूर्ति शर्मा एवं लायन प्रवीण अग्रवाल आदि ने बुके भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। साथ ही अलीगढ़ आये हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वाईएस गुप्ता ने भी घर पहुचकर बधाई दी।

 

 

 

     चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version