अलीगढ़ खैर एसएसपी आकाश कुलहरि के आदेश पर चलाये जा रहे आलआउट चैकिंग अभियान के तहत केातवाली पुलिस ने पांच हजार रूपये के इनामी चोर को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को सोमना तिराहे पर फोर्स के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। मुखबिर खास की सूचना पर सोमना तिराहे पर खडे व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। जामा तलाशी में उसके पास तमंचा व तीन कारतूस वरामद हुये। पूछे जाने पर अपना नाम रूपकिशोर पुत्र रामचन्द्र निवासी जलाली बताया। वकौल इंस्पेक्टर पकडा गया व्यक्ति मध्यप्रदेश के मुरैना जनपद के थाना सबलपुर में चोरी के मुकदमे में बांछित तथा पांच हजार रूपये का इनामी था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।