Site icon Pratap Today News

खैर में इनामी चोर तमंचा सहित गिरफ्तार

अलीगढ़ खैर एसएसपी आकाश कुलहरि के आदेश पर चलाये जा रहे आलआउट चैकिंग अभियान के तहत केातवाली पुलिस ने पांच हजार रूपये के इनामी चोर को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को सोमना तिराहे पर फोर्स के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। मुखबिर खास की सूचना पर सोमना तिराहे पर खडे व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। जामा तलाशी में उसके पास तमंचा व तीन कारतूस वरामद हुये। पूछे जाने पर अपना नाम रूपकिशोर पुत्र रामचन्द्र निवासी जलाली बताया। वकौल इंस्पेक्टर पकडा गया व्यक्ति मध्यप्रदेश के मुरैना जनपद के थाना सबलपुर में चोरी के मुकदमे में बांछित तथा पांच हजार रूपये का इनामी था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल
Exit mobile version