Site icon Pratap Today News

जालसाजों ने दो खातों से उडाये अस्सी हजार रूपये एनएससी हवलदार व किसान ने थाने में दी तहरीर

अलीगढ़ खैर दिन प्रतिदिन एटीएम से ठगी के मामले सामने आ रहे है। किन्तु जालसाजों पर कोई प्रभावी कार्रवाही नही हो रही है। जालसाजों ने एक किसान से ओटीपी पूछकर तीस हजार तो वही एनएसजी हवलदार के खाते से चार वार में पचास हजार रूपये पार कर दिये। पीडित खातेदारों ने कोतवाली व बैंक में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। उटवारा निवासी किसान पवन कुमार पुत्र राजमल सिंह ने गुरूवार को केनरा बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के टोलफ्री नम्बर पर फोन कर गूगल पे शुरू कराये जाने का अनुरोध किया था। केनरा बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा मना किये जाने के कुछ देर वाद मोबाइल पर काॅल आई तथा गूगल पे शुरू किये जाने के सम्बन्ध में मोबाइल पर आये ओटीपी को मांगा। किसान ने विश्वास कर ओटीपी बता दिया। कुछ ही देर में खाते से तीस हजार रूपया कटने का मैसेज आ गया। वही शुक्रवार को अवकाश पर आये एनएसजी हवलदार सत्य प्रकाश पुत्र राजवीर निवासी भानेरा के एसबीआई (एडीबी) के खाते से चार वार में पचास हजार रूपये कट गये। दोनों पीडितों ने कोतवाली व बैंक प्रबंधक को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।

 

 

 

 

 

विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल
Exit mobile version