Site icon Pratap Today News

बच्चे अगवा कर ले जाने के शक में ग्रामीणों ने कार को घेरा चालक और युवक की जमकर की पिटाई सिर फोड़ा

अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र में कच्छा बनियानधारी गिरोह द्वारा एक कार में बच्चों को अगवा कर ले जाने की सूचना से गांव सजना, फतेहगढ़ी, खेड़ा,सभापुर आदि में हड़कंप गया। सैंकड़ों की संख्या में बाइकों पर सवार ग्रामीण कार के पीछे हो लिये। फतेहगढ़ी शिवाला रोड पर नहर की पुलिया के पास कार को ग्रामीणों ने घेर लिया। उसमें सवार चालक और एक युवक की जमकर पिटाई की तथा सिर फाड़ दिया। लेकिन जब कार में कोई बच्चा नहीं दिखाई दिया तो युवकों को छोड़ा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पता चला कि रंजिशन अफवाह गलत अफवाह फैलाई गई है। बता दें कि मथुरा के थाना नौहझील के गांव मानगढ़ी निवासी युवक रिंकेश पुत्र सुरेन्द्र की खैर के गांव सभापुर में ससुराल है। युवक का अपनी पत्नी से कुछ विवाद चल रहा है। शुक्रवार को पत्नी के कहने पर वह उसे बुलाने के लिये गांव आया था। लेकिन घर पहुंचने से पूर्व रास्ते में खेत पर साला और ससुर मिल गया। उनसे युवक का कुछ विवाद हो गया। वह जाने लगा तो साले और ससुर ने शोच मचा ‌दिया। यह अफवाह फैलादी कि उस कार में बच्चा उठाने वाला कच्छा बनियानधारी गैंग हैं जो गांव से बच्चों को उठाकर ले जा रहा है। रास्ते में पढ़ने वाले गांवों में रहने वाले परिचितों को भी फोन कर दिया। जिस पर गांव सभापुर, सजना, फतहगढ़ी, ख़ेड़ा आदि गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण बाइकों से कार का पीछा करने लगे। कार सवार युवक ने समझा कि साले और ससुर ने मारने के लिये आदमी पीछे लगाये हैं। जिस पर वह कार और तेज भगाने लगा। लेकिन फतहगढ़ी शिवाला रोड पर पुलिया के निकट ग्रामीणों ने कार घेर ली। बिना कुछ पूछे कार चालक और युवक को मारना पीटना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ समझदार ग्रामीणों की नजर कार पर गई, उसमें कोई बालक ना पाकर उनका माथा ठनका। उन्होंने पूछा बच्चे कहां जो अगवा किये हैं। जिस पर युवक ने असलियत बताई परंतु उससे पूर्व ही कुछ युवकों ने उसका सिर फाड़ दिया था। वह लहुलुहान और बदहवास होकर गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा युवक को थाने ले गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसका उपचार कराया। पीड़ित ने ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर खैर विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जोयगी।

 

 

 

 

 

विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल
Exit mobile version