Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में 20 दिन पूर्व हुई साढ़े 5 लाख की लूट का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया, पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट की रकम बरामद की है

अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे संदिग्ध वाहन चेकिंग व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत गोंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने लूट की 1 लाख 19 हज़ार की नगदी, एक अवैध तमंचा और तीन चाकू बरामद किए हैं, पकड़े गए चारों अभियुक्तों पर आसपास के जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, मौके से एक अभियुक्त भागने में सफल रहा, आपको बता दें विगत 26 जुलाई को लुटेरों ने व्यक्ति की रेकी कर गोंडा थाना क्षेत्र के नयाबास नहर पुल पर तमंचे की नोक पर 5 लाख 70 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दिया था, मामले में एसपीआरए मणिलाल पाटीदार ने बताया कि शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है, साथ ही घटना के फरार मुख्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी

 

 

Exit mobile version