Site icon Pratap Today News

एक्सपायरी दवा खाने से भाजपा नेत्री को हुआ इंफेक्शन शिकायत करने पर चिकित्सक ने धमकाया पीएम,सीएम,डीएम व सीएमओ से की शिकायत

अलीगढ़ खैर कस्बा निवासी भाजपा नेत्री को एक चिकित्सक से दवा लेना महंगा पड गया। चिकित्सक ने उन्हें एक्सपायरी दवा दे दी। एक्सपायरी दवा खाने से भाजपा नेत्री के सिर में इंफेक्शन हो गया। जो अभी तक है। इलाज कराने में उनके हजारों रूपये अब तक खर्च हो चुके है। उन्होने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व सीएमओ को पत्र भेजकर जनस्वास्थ्य से खिलवाड करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। कस्बा के मौहल्ला नई बस्ती निवासी भाजपा नेत्री कुसुम गुप्ता कुछ माह पूर्व श्रीराम मन्दिर के सामने स्थित एक चिकित्सक के यहां अपना चैकअप कराने गई थी। चैकअप के वाद चिकित्सक ने उन्हें अपने ही पास से कुछ दवायें खाने को दी। उन्होने बिना देखे दवायें खाली। दवायें खाने के वाद उनके सिर में इंफेक्शन हो गया। उन्होने एक मेडीकल स्टोर पर दवायें दिखाई तो वह कई महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। एक्सपायर दवा लेकर वह चिकित्सक से शिकायत करने गई तो आरोप है कि चिकित्सक ने धमका कर भगा दिया। सिर में इंफेक्शन कम न होने पर बीते दिनों उन्होने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व सीएमओ को पत्र भेजकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। मंगलवार को औषधि निरीक्षक ने खैर आकर जांच पडताल की। सीएमओ डा0 एमएल अग्रवाल ने बताया मामले की जांच कराकर सम्बन्धित के खिलाफ बैधानिक कार्रवाही की जायेगी।

 

 

 

विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल
Exit mobile version