लोधा थाना इंचार्ज की निगरानी में टीम ने किया गुड वर्क हरियाणा से तस्करी कर लाते नकली शराब समेत तीन अव्युक्त को किया गिरफ्तार
News Editor
अलीगढ़ के लोधा थाने की पुलिस ने बाईपास गौंडा पुल से पूर्व चैकिंग के दौरान कैंटर में नकली देशी शराब लेकर आते तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कैंटर से 200 पेटी गुड ईवनिंग ब्रांड की अवैध नकली देशी शराब बरामद की। इन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। लोधा थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह चौहान मय पुलिस बल के रात्रि चैकिंग में थे यह बाईपास रोड गौंडा पुल से पहले पैट्रोल पम्प के पास मुखविर की सूचना पर मंगलवार की तड़के पहुॅचे और खैर की ओर से आते कैंटर संख्या एचआर 66 ए 5670 को रोका कैंटर से तीन लोगों को गिरफ्तर कर उसकी तलाशी लेने पर उसमें 200 पेटी (9600 पव्वे) गुड ईवनिंग ब्रांड की अवैध नकली देशी शराब बरामद की। इनके पास कोई कागजात नहीं थे। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम दिनेश पुत्र ठाकुर दास निवासी संतनगर खेड़ीकला थाना ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा, महेन्द्र पुत्र डालचंद्र व नन्दू पुत्र इकराम निवासीगण नई बस्ती मऊरानीपुर जनपद झांसी हटल निवासीगण दृभगत सिंह कालौनी सेक्टर 5 थाना निट-5 फरीदाबाद हरियाणा बताया। इनके खिलाफ धारा 420,467,468,472 और 60/63 व 72 आबकारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है।