Site icon Pratap Today News

खाद्य विभाग के छापे से कस्बा में मचा हडकम्प टीम ने तीन दुकानों से लिये नमूना

अलीगढ़ खैर मंगलवार को कस्बा में खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाही कर घेबर व खोवा के नमूना लिये। टीम द्वारा की गई छापेमारी से कस्बा में हडकम्प मच गया। मिलावटी व नकली सामान बेचने वाले व्यापारी अपनी अपनी दुकानों के शटर गिराकर टीम की लोकेशन लेते रहे। जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने टीम सहित चण्डौस अडडे पर मिठाई की तीन दुकानों से घेबर व खोवा का नमूना लिया। खाद्य विभाग की छापेमारी से कस्बा में हडकम्प मच गया। दुकानों के शटर धडाधड गिर गये। अधिकांश दुकानदार टीम की लोकेशन लेने में जुटे रहे। कुछ व्यापारियों ने आरोप लगाया कि त्यौहारोें के अवसर पर ही टीम को छापेमारी की याद आती है। शेष दिनों में कोई कार्रवाही नही होती। जिससे व्यापारियों में आक्रोष है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा में कुछ लोग मिलावटी व नकली सामान बेचकर जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर बैधानिक कार्रवाही की जायेगी।

 

 

 

 

विशेष संबाददाता
कैलाश गोयल
Exit mobile version