Site icon Pratap Today News

नेहरू युवा केन्द्र ने किया त्रिदिवसीय कार्य शिविर का आयोजन

अलीगढ़ में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जल सरंक्षण के लिए चिन्हित ब्लॉक् इगलास के सिमर धरी गांव में आज अलीगढ़ के सभी ब्लॉकों के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको द्वारा जिला युवा समन्यवक हरिहर नाथ वर्मा व लेखाकार महीपाल सिंह के नेतृत्व में एक कार्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम प्रधान लक्ष्मन सिंह की उपस्थिति में सभी राष्ट्र्रीय स्वयं सेवकों द्वारा जल सरंक्षण के लिए पोखर की सफाई की गयी तथा जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के दौरान गांव के युवाओं को जल सरंक्षण के लिए प्रेरित किया,तथा

अपने अपने घरों में जितनी आवश्यकता हो उतना जल उपयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक हरिहर नाथ वर्मा ,लेखाकार महिपाल ,जवा ब्लॉक एन.वाइ.वी. नगेन्द्र प्रताप,धनीपुर से अभय वार्ष्णेय तथा देवेश कुमार,लोधा ब्लॉक से प्रिंस ओर संगीता ,गोंडा ब्लॉक से प्रिया व पंकज ,अकराबाद से नरेंद्र,बिजौली से अनीता, गंगीरी से सुरेंद्र कुमार अतरौली से भूपेंद्र कुमार,खैर से आलोक कुमार,लोधा ब्लॉक से सन्दीप व टप्पल ब्लॉक से दलबीर सिंह बाल्यान ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जल है तो कल है के विषय पर युवाओं को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया ।

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version