Site icon Pratap Today News

सावन माह के अंतिम सोमवार को भोले परिवार की प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन किया गया

अलीगढ़ में सावन माह के अंतिम सोमवार को श्री नीलकंठेश्वर महादेव बगीची भोले पार्वती परिवार एंव शनिदेव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन सराय लवरिया स्थित नीलकंटेश्वर महादेव बगीची देवी मन्दिर में किया गया । जो कि बड़े ही धूमधाम के साथ विजय कुमार बुरे वालों के द्वारा किया गया । भोले बाबा जी को डोले में। सवार कर प्रातः सुबह 7:०० बजे नगर भ्रमण किया गया जो कि सराय हकीम लक्ष्मीपुरी से प्रारंभ होकर सराय हकीम बाजार, बारहद्वारी, बांस वाली गली, सराय लवरिया, होते हुये

नीलकंठेश्वर महादेव बगीची पर संपन्न हुआ जिसमें अनेकों भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया बहुत ही धूमधाम के साथ नगर भ्रमण यात्रा संपन्न हुई। जिसमें भक्त बड़े ही भाव से झूम झूम कर नृत्य कर भगवान की भक्ति में सराबोर हो गये और यात्रा का जमकर आनंद लिया। नगर भ्रमण में मुख्य रुप से मौजूद प्रमोद कुमार, उमाशंकर देव, तिलकधारी, नकुल गुप्ता, तरुण गुप्ता, अमित गुप्ता, ललित गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय मनन वार्ष्णेय, आदि भक्त मौजूद रहे

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version