Site icon Pratap Today News

जनता की समस्या को लेकर नगर निगम पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

अलीगढ़ में नगर निगम के मुख्य अभियंता से मिलकर सासनी गेट मथुरा रोड पर नाले में हो रहे भ्रष्टाचार एवं घटिया सामग्री का प्रयोग करने के खिलाफ शिकायत की गई साथ ही साथ मेडिकल रोड पर बन रहे डिवाइडर से जगह-जगह पर लोहे के सरिया निकलने के कारण राहगीरों को शरीर से चोट लग जाती है डिवाइडर को ठीक कराने के लिए की मुख्य अभियंता से शिकायत की गई उक्त दोनों शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने दोनों ही जगह पर तुरंत काम रोकने के आदेश दिए इस मीटिंग के दौरान रविंद्र पाल सिंह राहत सुल्तान जी रजत शर्मा एवं संजीव कौशिक मौजूद रहे. ।

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version