Site icon Pratap Today News

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत धनीपुर ब्लॉक किया गया स्वच्छता अभियान

अलीगढ़ नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज अलीगढ़ जनपद के धनीपुर ब्लॉक के ग्राम अलीपुर में स्वच्छता कार्यक्रम ग्राम के नागरिकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता करके संपन्न किया गया। नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ के युवा स्वयंसेवक अभय वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा है इस भावना से हम सभी को स्वच्छता कार्यक्रम करना चाहिए।। महात्मा गांधी जी ने भी स्वच्छता के प्रति विशेष आग्रह किया था । क्योंकि यह वर्ष महात्मा गांधी जी की 150वी जयंती वर्ष है इसीलिए इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है ।नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ के द्वारा अलीगढ़ जनपद के अंदर 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के कार्यकर्ता ग्राम ग्राम के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर जिसमें प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय, कोई मंदिर या ग्राम सभा की कोई सार्वजनिक जगह शामिल है की सफाई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत आज ग्राम अलीपुर में ग्राम के नागरिकों ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया और अन्त में सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली। जिसमें  मुकेश कुमार शर्मा पूर्व प्रधान, अमित शर्मा,अंकित, नरेंद्र,विशाल वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version