अलीगढ़ में रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा नई बस्ती निवासी भूपेंद्र सिंह के 3 वर्षीय बेटे बन्नी सिंह जिसको के ब्रेन ट्यूमर है उसकी फोर्थ स्टेज का कैंसर है जिस की सर्जरी में काफी खर्च होने के कारण पिता भूपेंद्र सिंह के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर सभी से मदद की गुहार लगाने पर रोटेरियन साथी एक होकर के रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी के तत्वाधान में बन्नी सिंह के लिए ₹51,000 का सहायता राशि चेक आज उनके निवास पंजाबी कॉलोनी नई बस्ती पर जाकर असिस्टेंट गवर्नर चेतन पाण्डेय, क्लब सचिव राजेश अग्रवाल सीए , डिस्टिक को चेयरमैन संजय वार्ष्णेय, डिस्टिक को चेयरमैन योगेश कुमार सिंह ,विपुल प्रकाश गुप्ता आशीष पौल ,संजीव अग्रवाल समीर ,अखिल महेश्वरी ,दीपक पचोरी आस्था शर्मा ,आशा शर्मा आदि लोगों ने पीड़ित बच्चे के परिवार को 51,000 के चेक कि सहायता राशि प्रदान की और परम पिता परमेश्वर से कामना की के बच्चा जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।