Site icon Pratap Today News

भारत की राजनीति का चमकता हुआ सितारा सुषमा स्वराज ने दुनिया को किया अलविदा

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन वे लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था। वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था। बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी। उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था। सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था। उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी। सुषमा स्वराज ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था। सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही डॉ. हर्षवर्धन, नितिन गडकरी, मनोज तिवारी एम्स पहुंच गए।

निधन से करीब चार घंटे पहले ही सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर संसद में जम्म कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पारित होने को लेकर खुशी जताई थी और प्रधानमंत्री की तारीफ की थी। सुषमा ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा- ‘प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।’ वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा- श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषण के लिए बहुत बहुत बधाई।

 

 

सुषमा स्वराज -आइये डालते हैं उनके राजनीतिक सफर पर एक नजर…

 

 

 

सियासत की ‘सुषमा’
-25 साल की उम्र में मंत्री
-7 बार सांसद
-पहली महिला विदेश मंत्री
-दिल्ली की पहली महिला सीएम
‘अटल युग’ से ‘मोदी राज’ तक
वाजपेयी सरकार में मंत्री
मोदी सरकार में मंत्री
1996: सूचना-प्रसारण मंत्री
2014: विदेश मंत्री
राजनीति में पहली बार सुषमा
1977 : पहली बार विधायक
1990 : पहली बार सांसद
1996 : पहली बार केंद्रीय मंत्री
1998 : पहली बार मुख्यमंत्री

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version