Site icon Pratap Today News

 भाजपा आई टी विभाग की छर्रा अड्डा स्थित कार्यालय पर भाजपा की वरिष्ठ नेता श्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया

 

 अलीगढ़ में संगठन के संयोजक विक्रांत गर्ग ने बताया की सुषमा स्वराज जी के अकस्मिक निधन से स्तबध हूं, भारतीय जनता पार्टी की आत्मा रही, वे स्नेही, हंसमुख, निडर, निर्भीक जन -जन की लाडली भारतीय राजनीतिक का देदीप्यमान सितारा थी,जिन्होने उनको काम करते हुए देखा है वे सदैव उनसे प्रेरणा लेते रहे हैं, वे सदैव बेदाग रही, भाजपा की व देश की अपूरणीय क्षति हुई है मै दिवंगत आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं मोक्ष प्रदान करें! संस्था के सभी सदस्यों ने सुषमा स्वराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा श्रद्धांजलि देने वालों में मोंटू पिल्लई,राज सक्सेना,गगन अग्रवाल,अजय शर्मा,आकाश,युगांक गुप्ता,शिखर अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल,आनंद सक्सेना,रानू, मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version