Site icon Pratap Today News

स्मार्ट हेल्थ एटीएम का मंडलायुक्त ने फीता काटकर कर किया शुभारंभ

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के सौजन्य से शहर में लगने वाले “हेल्थ एटीएम” का शुभारंभ माननीय मंडल आयुक्त महोदय के कर कमलों से मंडलायुक्त सभागार में आज प्रातः 10:30 बजे हुआ “हेल्थ एटीएम” की सौगाद। मण्डलायुक्त के कर कमलों से विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गरीब,असहाय निम्न वर्ग की आय के लोगो को किया मण्डलायुक्त ने समर्पित। मण्डलायुक्त की स्मार्ट पहल पर शहर में गरीब

असहाय निर्धन एवं निम्न वर्ग की आय वाले व्यक्तियों को निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रयासरत मंडलायुक्त चेयरमैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजयदीप सिंह ने अलीगढ़ शहर वासियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत एक स्मार्ट उपहार देते हुए स्मार्ट हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version