एपीओ नूतन यादव की सरकारी आवास में गोली मारकर हत्या आला अधिकारी मौके पर
News Editor
एटा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिला थाने के पीछे बने पुलिस आवास में निवास कर रही सहायक अभियोजन अधिकारी कुं0 नूतन यादव की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है ,मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार तथा सीओ सिटी देवानंद तथा कोतवाली नगर प्रभारी अशोक कुमार व कोतवाली देहात प्रभारी सुभाष कठेरिया सहित तमाम सरकारी अधिवक्ता एवं प्राइवेट अधिवक्तागंण घटना की सूचना मिलते ही एपीओ नूतन यादव के आवास पर घटना की जानकारी लेने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए । घटना की सूचना पर बताया जाता है कि डीआईजी अलीगढ़ भी मौके पर पहुंच गए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर फोरेसिंक टीम मय फील्ड यूनिट के घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने में जुट गयी है! मौके से पांच 32 बोर के खौके पुलिस ने अपने
कब्जे में लिये है !सूत्रों के अनुसार कुं0 नूतन यादव 1 वर्ष पूर्व से एटा जनपद में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत थी , नूतन यादव आगरा जनपद के ग्राम खुशालपुर थाना बरहन की निवासी बताई जाती हैं मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मंगाई ने पत्रकारों को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया के नूतन यादव के मुंह में पिस्टल की गोली मारी गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना का 3 या 4 दिन के अंदर खुलासा कर दिया जाएगा गोली मारने वाले हमलावर कितने ही शक्तिशाली क्यों ना हो एटा पुलिस द्वारा उनको बक्सा नहीं जाएगा शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में कैद किया जाएगा ! उक्त घटना को निदंनीय बताते हुऐ कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के निवर्तमान सचिव उद़यवीर सिह वर्मा एड0 एवं पूर्व सचिव राकेश यादव एड0 ने कायरतापूर्णं हरकत बताया ! एपीओ नूतन यादव की गोली मारकर हत्या किऐ जाने के बाद कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के द्वारा आज शोक दिवस घोषित कर कार्य से विरत रहने की घोषणा की गयी है।