Site icon Pratap Today News

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 आर्टिकल समाप्त किए जाने पर अलीगढ़ में मुस्लिम यूथ एसोसिएशन ने खुशी का इजहार किया है, पदाधिकारियों ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर गृहमंत्री अमित शाह की दीर्घायु की कामना की है।

अलीगढ़ में  जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A समाप्त किये जाने पर देश में खुशी का माहौल देखा जा सकता है, हालांकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों की विचारधारा कश्मीरी होने की वजह से कुछ विरोधाभास देखा जा सकता है, लेकिन अलीगढ़ में सभी लोग जश्न में डूबे हैं, इस दौरान अलीगढ़ में मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के बैनर तले कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पैदल मार्च किया और बाबा बरछी बहादुर की दरगाह पर चादर चढ़ाकर गृहमंत्री अमित शाह के लिए दीर्घायु की कामना की, मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के संरक्षक मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा कि मोदी सरकार अखंड भारत की ओर बढ़ रही है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना है, अखंडता में एकता का नारा दिया जाता था, आज वो पूरा होता नजर आ रहा है।

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version