Site icon Pratap Today News

संसद में गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के ऐलान के बाद अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों के विरोध की आशंका को देखते हुए एएमयू के आसपास भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पर बीते 10 दिनों से जारी हलचल भरी अनिश्चितता और अटकलों को विराम लगाते हुए मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला किया है, मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया है, मोदी सरकार की कैबिनेट के फैसले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दी है, जिसके बाद यूपी का सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाने वाले अलीगढ़ जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चॉक चौबंद कर दिया गया है, आपको बता दें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के विरोध जताने की आशंका के मद्देनजर एएमयू के आस पास बड़ी संख्या में फ़ोर्स तैनात किया गया है, इस दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ जनपद के कई थानों के फ़ोर्स और आरएएफ बटालियन सहित सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया, एसीएम द्वितीय अंजुम बी ने एएमयू कैम्पस का जायजा लिया, मामले को लेकर सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि संवेदनशीलता और कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किये जाने को लेकर एएमयू के आस पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। वही इस मामले में एएमयू मुफ़्ती ज़ाहिद ने कश्मीर से धारा 370 हटाने को काला दिन बताया है, इस फैसले से देश पर हावी होने के लिए इंटरनेशनल ताकतों को बल मिलेगा, चीन इसका फायदा उठा सकता है।

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कश्मीर की स्थिति

अनुच्छेद 370 के तहत जम्म-कश्मीर को लेकर विशेषाधिकार मिले थे, वे अब खत्म हो जाएंगे और जम्मू-कश्मीर भी भारत के अन्य राज्यों की तरह एक सामान्य राज्य होगा, धारा 370 को खत्म करने का बिल को राज्यसभा में पेश कर दिया गया है, राष्ट्रपति की अनुमति के बाद इसे लागू किया जाएगा, जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य का दर्जा मिल गया है।

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version