Site icon Pratap Today News

खुलेआम बंदर को गोली मारने पर बजरंगदल आया आक्रोश में

अलीगढ़  विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महानगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना अकराबाद पहुंचा। जहां 22 जुलाई को एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने एक बंदर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी एवं उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया और नदी में फेंक दिया और यह भी कहा कि मैंने बजरंगबली को गोली मारी है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। घटना से हिंदू समाज को अत्यंत पीड़ा हुई है इसलिए थाने पर जाकर प्रतिनिधिमंडल ने रोष व्यक्त करते हुए एक तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया। मीडिया को जानकारी देते हुए विहिप के कार्याध्यक्ष शेखर शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हिन्दू मान बिंदुओं की रक्षा के लिए हुई है किसी भी धर्म के व्यक्ति को हिंदू समाज को पीड़ा पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं संपूर्ण जनपद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता हिन्दू मान बिंदुओं की रक्षा करते रहेंगे। इसी क्रम में आज है मुकदमा दर्ज कराया गया है और प्रशासन से मांग की जाती है कि तत्काल कार्रवाई कर अपराधी को जेल भेजा जाए। बजरंगदल महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म के आराध्य श्री हनुमान जी का प्रतीक कहे जाने वाले बंदर के साथ जो घटना हुई है वह

अत्यंत ही दुखद है। और जिस प्रकार विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा यह निंदनीय कृत्य हुआ है बजरंगदल इसका पुरजोर विरोध करता है अगर ऐसी किसी घटना की पुनावर्ती भविष्य में दोबारा होती है तो बजरंगदल इसको लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा प्रशासन को तत्काल प्रभाव से उस विशेष समुदाय के व्यक्ति पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मयंक कुमार उपाध्यक्ष, एडवोकेट बृजेश रौतेला विधि प्रमुख, प्रवीण कुमार सह संयोजक, अजय गुप्ता सह सुरक्षा प्रमुख, रितेश वर्मा सह मन्त्री, मोनू पंडित संपर्क प्रमुख, आशु सक्सेना सह सुरक्षा प्रमुख, गुलशन ठाकुर गोरक्षा प्रमुख, अमित भारद्वाज सत्संग प्रमुख, गौरव माहेश्वरी सह गौरक्षा प्रमुख, महानगर मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version