Site icon Pratap Today News

नगर आयुक्त की नई सौगात शहरवासियों को मिलेगी स्मार्ट हेल्थ एटीएम की सुविधा

अलीगढ़ महानगर स्मार्ट सिटी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहरवासियों को पहली बार स्मार्ट हेल्थ एटीएम की सुविधा मिलेगी। फिलहाल चार मशीनें क्रय कर ली गई हैं।मशीन को शहर के ऐसे स्थानों पर स्थापित किया जाएगा जहां आम नागरिक सरलता से इसका अधिक से अधिक प्रयोग कर सकें।हेल्थ एटीएम मशीन की सहायता से लोग अपने स्वास्थ्य परीक्षण जैसे बीपी,ब्लड शुगर, थायराइड,खून की जांच,वजन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।हेल्थ एटीएम के साथ नगर निगम पानी के लिए वेंडिंग मशीन भी लगवाएगा।मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने कहा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हेल्थ एटीएम की सुविधा अलीगढ़ में शुरू होना एक सराहनीय कदम है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version