Site icon Pratap Today News

सर्व ब्राहमण महासभा की महिला सेल ने हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

अलीगढ़ में सर्व ब्राह्मण महासभा की महिला सेल के द्वारा तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से शहर की निजी होटल मेलरोजइन में मनाया गया इस कार्यक्रम में तीज क्वीन श्रीमती दीप्ति वशिष्ट को बनाया गया तथा महिलाओं के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी महिलाएं हरे रंग के परिधानों में सोलह श्रंगार कर महिलाएं अत्याधिक आकर्षक एवं सौभाग्य मान लग रही थी श्रवण के मल्हार गीत पर गायन से नृत्य की महिलाओं ने प्रस्तुति की इस कार्यक्रम का मुख्य शुभारंभ एवं मुख्य अतिथि कोल विधायक अनिल पार्सल की पत्नी हेमलता पाराशर एवं प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रानी सनाध्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का कुशल संचालक प्रवक्ता श्रीमती अनुपमा शर्मा एवं प्रेमलता गौड ने किया इसके पश्चात दीप्ति वशिष्ट व रीता पाठक ने “रंगीले सावन आयो” नामक गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया अनुपमा शर्मा, रजनीश शर्मा,विश्न बंदना, रजनी झा ,ममता मिश्रा, ने ‌‍‌”कान में झुमका हाथ में चूड़ी” नामक गाना पर आकर्षण नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में बौक्सिंग चैम्पियन आरती शर्मा पुत्री चेतन प्रकाश शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पंडित एवं हेमलता पाराशर द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम की संचालक रानी सनाध्य ने बताया कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारना उन्हें उच्च मार्गदर्शन प्रदान करना संगठन का उद्देश है और समय-समय पर संगठन इसी प्रकार के कार्यक्रम करता रहता है। इस कार्यक्रम में नीतू शर्मा मेघना ,भावना ,अर्चना ,प्रतिभा, मोनिका ,राखी ,मीनाक्षी शर्मा, इत्यादि महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं ।

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version