Site icon Pratap Today News

अशोका गुरु ऑर्ट्स एससोशिशन संस्था के द्वारा गरीब महिलाओं को आर्थिक स्वयं सहायता समूह की दी जानकारी

अलीगढ़ में अशोका गुरु ऑर्ट्स एससोशिशन रजि. संस्था के द्वारा शहाजामाल ,गोण्डा मोड़,व निवरी मोड़ आदि स्थानों पर जाकर अलग- अलग क्षेत्रों में समाज सेवी प्रेमलता सिंह ने सभी महिलाओं से मीटिंग की जिसमें महिलाओं की आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक बचत करके सभी अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकें ,एक दूसरे की आर्थिक सहायता भी कर सकें ,इसके अतिरिक्त सभी सरकारी स्कीमों का फायदा भी स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर सभी महिलाएं आसानी से लाभ ले सकें। ये सभी जानकारी समाज सेवी व संस्था की प्रबंधक प्रेमलता सिंह व डूडा से सोनू कुमार के द्वारा

दी गयीं। ये सभी जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात सभी महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने व बनाने के लिएं तैयार हो गयीं और सभी महिलाओं ने रजि.पर हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दी। मीटिंग में शहाजामाल से जमीला बेगम,ज़ीनत बेगम, शाहजहाँ, अफसाना,व गोण्डा मोड़ से रानी बेगम, यास्मीन बेग़म, नगमा,अफ़साना, शबनम, शबाना, व निवरी मोड़ से परवीन बेग़म, हुस्न बानो, समीना, सलमा, आदि सेकड़ों महिलाएं मोज्जूद रहीं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी

Exit mobile version