Site icon Pratap Today News

ऑलिवुड में मिले फ़िल्म निर्माण प्रोत्साहन व सहयोग

अलीगढ़ सिने जगत में ऑलिवुड के नाम से प्रसिद्ध हो रहे अलीगढ़ में फ़िल्म निर्माण में प्रोत्साहन व सहयोग की मांग उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव से फ़िल्म निर्माता पंकज धीरज नें की है। लखनऊ में उप मुख्यमंत्री मौर्य व फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को ऑलिवुड के पंकज धीरज नें बताया कि पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के साथ विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व व्यापार के लिए प्रसिद्ध रहा अलीगढ़ अब फ़िल्म निर्माण में ऑलिवुड के नाम से प्रसिद्धि पा रहा है।जहां, शूटिंग के लिए पर्याप्त स्थल हैं। पूर्व में भी यहां कई फिल्मों का निर्माण परेशानी के साथ हो चुका है।लेकिन ,पूर्ण पुलिस-प्रशासनिक सहयोग न मिल पाने की वजह से फ़िल्म शूटिंग के दौरान दिक्कतें आती है। ऑलिवुड में फ़िल्म निर्माण में

प्रोत्साहन व प्रशासनिक सहयोग का उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्य व फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव नें पूर्ण आश्वासन दिया है।ऑलिवुड के पक्षकार पंकज धीरज नें अलीगढ़ बापसी पर बताया कि यहां पर फ़िल्म निर्माण में सरकारी सहयोग व स्थलों के प्रस्ताव को शीघ्र ही प्रदेश सरकार को दिया जाएगा।इससे न सिर्फ यहां के पर्यटन विकास को मजबूती मिलेगी ,साथ ही यहां के प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को भी सिने जगत में नई पहचान मिलेगी। ज्ञातव्य है यहां से निर्मित होकर रिलीस चल हो चुकी फिल्मों में ‘देसी रेसलर, लाली एक परिवर्तन,प्यास आदि प्रमुख हैं।

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version