Site icon Pratap Today News

संस्कार भारती हरिगढ़ विभाग की बैठक संपन्न

अलीगढ़ में नई समिति संस्कार भारती आस्था समिति का हुआ गठन रंगमंच साहित्य एवं ललित कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती हरिगढ़ विभाग की आवश्यक बैठक स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय द्वारिकापुरी अलीगढ़ पर आहूत की गई ।

संस्कार भारती अलीगढ़ से संबंधित सभी समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।साथ में खैर इगलास हाथरस वेसवां बांसबली आदि के पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज़ करायी । संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक के अनुसार जहां एक ओर संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग ने संस्कार भारती के क्रियाकलापों की जानकारी पदाधिकारियों से ली वहीं दूसरी ओर संस्कार भारती आस्था समिति के नवीन पदाधिकारियों की घोषणा भी की । साथ ही साथ हाल ही में हुई वृंदावन बैठक के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। संगठन की होने वाली आगामी श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता पर भी विस्तृत चर्चा की गई । इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग , प्रांतीय उपाध्यक्ष सी ए संजय गोयल ,आलोक शर्मा ,अनिल राज गुप्ता, मनोज विज्ञापन,भुवनेश आधुनिक, श्याम बाबू चिंतन, आचार्य बृजेश पंडित जी ,निरुपमा सिंह, कुसुम गुप्ता, पायल शर्मा, आस्था शर्मा ,सुनैना गुप्ता, विवेक गुप्ता ,अलका वार्ष्णेय, क्षमा वार्ष्णेय ,अनुज श्रीवास्तव, डॉ प्रभात दास गुप्ता ,कुमार चंद्रहास ,देवेंद्र शर्मा, रवी कांत राठी, कालीचरन शर्मा, सतीश मूर्ति, कुंवर पाल सिंह, राजीव कुमार गुप्ता एलआईसी ,त्रिलोकी आस्था, सुनीता गुप्ता, रीना सिंघल , सीमा बंसल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version