Site icon Pratap Today News

स्कूल के पास गड्ढे बने हादसे की वजह

अलीगढ़ थाना क्वार्सी के अनर्गत एकता नगर मे नगर निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने का काम चला था काम केयी दिन पहले समाप्त हो चुका है. लेकिन उस जगह पाइप लाइन बिछाने को किए गए गड्ढों को अभी तक नगर निगम द्वारा नहीं भरा गया है जिससे वहां राह चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबबे बड़ी समस्या का विषय एक ये भी है | कि जिस जगह गड्ढे हो रहे हैं  वही एक स्कूल भी है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का भय हो सकता है इस ओर निगम कर्मियों ओर निगम अधिकारियों को तुरंत गड्ढों को भरकर समस्या का समाधान करना चाहिए दूसरी ओर बरसात का भी सीजन है जिस वहज से गड्ढों मे पानी भर जाता है  ओर वहा चलने वाले वाहन उन गड्ढों मे फस जाते है जिसके कारण आस पास के रहने वाले लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है

 

 

 

 

 

 

संवाददाता दीपक शर्मा

Exit mobile version