Site icon Pratap Today News

ऑल जर्नलिस्ट्स काउंसिल के द्वारा पत्रकार साथी रोहित त्रिवेदी से मारपीट की घटना को लेकर एसएसपी अनंत देव को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की

पूरे प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर एसएसपी साहब से वार्ता की गई उन्होंने विचार विमर्श कर आगे के लिए आश्वासन दिया है कि किसी पत्रकार के साथ इस तरह की घटना ना हो इस पर कानपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेंगी

कानपुर में देर रात यतीमखाना इलाके में करंट से चिपक कर युवक की मौत की सूचना पर बवाल हो गया था जिसकी सूचना पाकर हिंदुस्तान समाचार पत्र के कैमरामैन रोहित त्रिवेदी खबर कवरेज करने पहुंचे घटनास्थल की फोटो ले रहे थे तभी अचानक से कुछ गैर सामाजिक तत्वों द्वारा उन पर हमला बोल दिया गया और उनका कैमरा छीन कर घटनास्थल से भाग गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये प्रमुख रूप से ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल के संरक्षक के के त्रिपाठी कुमार कानपुर प्रेस क्लब पूर्व महामंत्री.राधा कृष्ण शुक्ला उमेश प्रदेश अध्यक्ष.राकेश विश्वकर्मा लंकेश प्रदेश प्रभारी. नकुल अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष. विजय कुमार जिला अध्यक्ष. जय प्रकाश अवस्थी जिला सचिव. आशीष वर्मा जिला उपाध्यक्ष. टीकम दास जिला सचिव. विशाल विश्वकर्मा जिला सदस्य आदि पत्रकार मौजूद रहे

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश प्रभारी
नीरज जैन
Exit mobile version