Site icon Pratap Today News

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राहुल जलाली का हुआ निधन डब्ल्यू जे प्रेस क्लब ने जताया शोक

अलीगढ़ प्रेस क्लब ऑफ इंडिया,दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राहुल जलाली का शनिवार को दुःखद निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार राहुल जलाली(63 वर्ष) नें दिल्ली के वत्रा अस्पताल में स्वांस की लंबी बीमारी के बाद शनिवार की सुबह प्राण त्याग दिए कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर बेबाक़ी लेखनी के लिए वो जाने जाते थे। उनके इस निधन पर द वर्किंग जर्नलिस्ट प्रेस क्लब,अलीगढ़(स्थापित 2010) नें श्रद्धांजलि देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। श्रद्धांजलि देनें बालों में डब्ल्यू. जे.प्रेस क्लब के सुरेन्द्र शर्मा,यतीश गुप्ता,सतीश कुलश्रेष्ठ,रतन वार्ष्णेय,पंकज धीरज,मृत्युंजय शर्मा,गोपाल वार्ष्णेय,प्रशांत हितैषी,बीएन शर्मा,हरिओम शर्मा,गोविंद पचौरी,धीरेंद्र यादव,अनिल चौधरी,विशाल उपाध्याय,सुरेंद्र बालियान, रामवीर सिंह,सचिन कुमार आदि नें शोक व्यक्त किया है।

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमान
Exit mobile version