Site icon Pratap Today News

गांधी पार्क बस स्टैंड में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने पर आक्रोशित हुआ बजरंगदल

अलीगढ़ जनपद में असामाजिक तत्व लगातार माहौल को खराब करने की कोशिश कर जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं, ताजा मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित गांधी पार्क का है, जहां असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है, घटना की सूचना पर तमाम हिंदूवादी संगठन के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा, और पुलिस प्रशासन से खंडित मूर्ति को पुनः स्थापित किए जाने की मांग की, घटना की सूचना के बाद इलाका पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हंगामा करते हिंदूवादियों को पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया, और मूर्ति को पुनः स्थापित कराए जाने का आश्वासन दिया, मामले में हिंदू वादियो ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं मामले में एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना इंस्पेक्टर को मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं, तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

संवाददाता दीपक शर्मा
Exit mobile version