Site icon Pratap Today News

आनर किलिंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर दोनो शवो को एक ही पेड़ से लटका कर हुए थे फरार

जिला औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कुशमरा गांव से है प्रेमी युगल की हत्या के मामले का एस पी सुनिति के नेतृत्व मे पुलिस ने खुलासा कर दिया है और ये हत्या नही बल्कि आनर किलिंग का मामला था ,धनवाली गांव के रहने वाले गौरव और रश्मि का शव 12 जुलाई को कुशमरा के जंगलो मे पेड़ से लटके मिले थे जिसके बाद से ही ग्रामीणो ने इसे हत्या कर शव पेड़ पर लटकाये जाने की आशँका जतायी थी ,जिसके बाद पुलिस ने पी एम रिपोर्ट मे हत्या का मामला सामने आने के बाद जांच मे तेजी ला दी और नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तारी करने के लिए दबिश दी गयी जिसके बाद दो आरोपियो सुरेन्द्र बाथम और इन्द्रपाल बाथम को पुलिस ने हत्या के आरोप मे गिरफ्तार किया है जब कि 4 अन्य लोग अभी फरार चल रहे है ,खुलासा करते हुए एस पी ने बताया कि रश्मि और गौरव अन्तऱजातीय थे और प्रेम करते थे जिसके बाद गौरव की शादी कही और हो गयी तो रश्मि के घर वालो ने मिलना जुलना बंद करा दिया वावजूद दोनो लोग एक दूसरे मिलते रहे और 10 जुलाई की रात दोनो घर से फिर निकल गये जिसके बाद रश्मि के पिता व अन्य लोगो ने खोजबीन की और कुशमरा के जंगलो मे दोनो को पकड़ लिया और दोनो की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था ,इस हत्या को अंजामा देने वाले सभी आरोपी लड़की पक्ष से है ,जिन्हे जेल भेजा जा रहा है

 

 

 

 

जिला संबाददाता रामकुमार

 

Exit mobile version