Site icon Pratap Today News

झांसी रेलवे कोर्ट परिसर के बाहर गर्मी से डेढ़ माह के नौनिहाल की मौत

झांसी में मनीष पांडे नामक बिहार का निवासी मोबाइल चोरी के मामले में 8 माह से झाँसी जेल में बंद है, आज युवक की माँ मनीष के देढ़ माह के पुत्र को लेकर रेलवे कोर्ट मिलने पहुंची, युवक की मां शोभा देवी सुबह 7:00 बजे से मनीष के इंतजार में खड़ी हुई थी लेकिन आज कोर्ट में मनीष की पेशी नहीं हुई, दोपहर में अधिक गर्मी के कारण मनीष के डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई, बच्चे की मां अमरीता बच्चे को जन्म देते समय ही स्वर्गवासी हो गई थी। मनीष की मां ने बताया बच्चे की तबीयत पहले से ही खराब चल रही थी जिसका इलाज भी चल रहा था। इस दुखद घटना के बाद झाँसी की राजकीय रेलवे पुलिस ने अपने खर्चे पर बच्चे के अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया है। सवाल उठता है इस भीषण गर्मी में रेलवे कोर्ट के आसपास पेशी में लाए गए अभियुक्तों के परिजनों के इंतजार करने की कोई सुविधा नहीं है ना ही आसपास बैठने के लिए कोई उपयुक्त स्थान है

 

 

 

 

जिला संबाददाता मोहम्मद इरशाद
Exit mobile version