अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले दोबारा हड़ताल शुरू कर दी है, आपको बता दें जूनियर डॉक्टरों ने सातवां वेतन लागू किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की है, पूर्व में भी एसोसिएशन के डॉक्टरों ने इसी मांग को लेकर सात दिवसीय हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद एएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मंत्रालय में बात करने का आश्वासन देकर हड़ताल को समाप्त कराया था, लेकिन मांग पूरी ना होने पर जूनियर डॉक्टर्स एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए है, जिससे जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अगर पूर्व की स्थिति देखें तो हड़ताल से उपचार के आभाव में 16 मरीजों की मौत हुई थी, हड़ताल दोबारा शुरू होने पर एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में मरीजों की मौत का सिलसिला शुरू हो जाएगा, ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि अलीगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाने वाला मेडिकल कॉलेज मरीजों की मौत का सौदागर बनेगा, जबकि इस मामले में एसोसिएशन के सदस्य का कहना है कि गंभीर मरीजों की सेवाएं जारी रहेगी, हड़ताल से मरीजों के उपचार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी