Site icon Pratap Today News

मासूम बच्ची को निर्दयी मां बाप ने झाड़ियों में फेंक दिया,

अलीगढ़ जनपद में कोतवाली इगलास के गोरई मार्ग पर बुद्धसेन पब्लिक स्कूल के पास जंगल में नवजात बच्ची पड़ी मिली, लोगों ने जब इस बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो झाड़ियों के पास लोगों का तांता लगना शुरू हो गया, और स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को कोतवाली ले गई। वही मामले के बाद बच्ची को गोद लेने के लिए लोगों की कतार लग गई, वहीं मुमरेजा गांव की रहने वाली सुखदेवी पत्नी सौदान सिंह ने बच्ची को गोद ले लिया, कानूनी लिखित पढ़त के साथ बच्ची को अपने साथ ले गई, ऐसा नहीं है कि सुखदेवी के पास बच्चे नहीं है उनके पास 5 लड़के दो लड़कियां भी हैं और उन्होंने बताया कि मैं एक और बेटी का लालन-पालन भी कर सकती हूं।

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version