Site icon Pratap Today News

जन सूचना के तहत समाजसेवी आलोक गौड ने मांगी रिपोर्ट

अलीगढ़  कस्बा खेर के मोहल्ला सराय हरनारायण के अंतर्गत रास्ते पर अवैध निर्माण संबंधित समाजसेवी आलोक गौड ने जन सूचना के तहत निम्नलिखित सूचनाएं मांगी हैं जो कि शहर के अंदर जगह जगह पर गलियों में लोग अपने दो घर को पाटकर ऊपर से मकान बना लेते हैं कब्जा कर लेते हैं अवैध रूप से उस कब्जे को हटाने के लिए शहर के रहने वाले आलोक आरटीआई डालकर सूचना मांगी है सूचना में मांगा है कि उक्त स्थान पर शिकायत व प्रकाशन होने के बाद विभाग किस-किस अधिकारियों ने मौके पर जांच कार्यवाही की जांच करने वाले सभी अधिकारियों के नाम पदनाम पति तथा जांच कार्यवाही रिपोर्ट प्रमाणित उपलब्ध कराएं और उस अवैध कब्जे को कब तक तोड़ी कब्जा मुक्त हो पाएगा समय सीमा सहित जिम्मेदार अधिकारियों के नाम पते सहित सूचना उपलब्ध कराई जाए जो भी अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं उनका कोई अता-पता नहीं है सब की मिली भगत है वहां पर रहने वालों ने अवैध कब्जेदारों ने जो कि अशोक गोयल व ललित गोयल के विरुद्ध शिकायत भी पहले कराई गई है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है आलोक ने और कहा है कि अवैध कब्जे को लेकर अभी तक विभाग अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करा रहा है का कारण आधार बताइए । ऐसी शहर के रहने वाले समाजसेवी आलोक गौड जी जन सूचना अधिकारी को जन सूचना के तहत आरटीआई डालकर सूचना मांगी है। और कहा है कि उक्त स्थान पर अवैध कब्जा कितना पुराना है बताया जाए ।

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी

 

 

 

 

 

Exit mobile version