भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता आयोजित की
News Editor
अलीगढ़ के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोनभद्र नरसंहार मामले पर कहा है कि सोनभद्र नरसंहार घटना के पीड़ितों का मुआवजा बढ़ा कर 18 लाख रुपए दिया गया है, मामले में आरोपियों का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन मिला है, वही उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जमीन विवाद को लेकर राजनीतिक जमीन खोए हुए लोगों ने आदिवासियों की जमीन में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने वहां जाकर आदिवासियों से प्रेम नहीं दिखाया बल्कि अपनी पार्टी का विस्तार दिखाया है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके मंसूबों को एक्सपोज कर दिया है।मॉब लिंचिंग पर उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं हुई है जो
निंदनीय है, लेकिन हमारी सरकार कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं देगी। वहीं रामपुर सांसद आजम खान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह जानबूझकर गलत बयानबाजी करते हैं, जब भूमाफिया का आरोप लगा तो उस आरोप के बदले में उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो गलती की उसकी सजा भुगत रहे हैं, उन्होंने कहा आज जो अधिकार आजम खान को भारत में रहते हुए हैं अगर पाकिस्तान में रहते, तो वह अधिकार नहीं मिलता, उन्हें खुदा का शुक्र अदा करना चाहिए कि वह हिंदुस्तान की जमीन पर पैदा हुए है। कांग्रेस पर भी तंज करते हुए कहा कि पार्टी डूबता हुआ जहाज है इसलिए हर कांग्रेसी इस पर सफर नहीं करना चाहता, कांग्रेस में अध्यक्ष बनने से हर कोई दूर भाग रहा है, डूबते जहाज का कप्तान बनने के लिए कोई तैयार नहीं है