Site icon Pratap Today News

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर विधान परिषद् के सभापति के भतीजे द्वारा ताबड़तोड़ फायरिगं पुलिस मौके पर

एटा  दिन दहाडे कोतवाली नगर के मुहल्ला प्रेम नगर स्थिति पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिहं यादव के आवास के वाहर उस समय अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया जब दो तीन लोगो ने जुगेन्द्र सिहं यादव के आवास के गेट पर सीधे सीधे फायरिगं कर दी ! फायरिगं होते ही लोग इधर उधर भागने लगे! जुगेन्द्र सिहं यादव के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खगांला गया तो उसमे फायरिगं करने वाले की पहचान विधान परिषद् सभापति रमेश यादव के भाई नरेश यादव के पुत्र मोहित यादव के रूप में की गयी ! पूर्व में भी मोहित यादव जुगेन्द्र सिहं यादव के एक पुत्र पर जान से मारने की नीयत से फायरिगं कर चुका है ! मौहित यादव इतना दबंग हैं कि एक बार गिरफ्तार होने पर उसने कोतवाली नगर के प्रभारी रहे उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिहं के गाल पर कोतवाली नगर के अन्दर ही थप्पड रसीद किया था!. जिसमें वह काफी दिनों तक जिला जेल में रहा था ! बताया जाता हैं कि फायरिगं की घटना के समय केवल महिलाऐं ही घर पर थी तथा जुगेन्द्र सिहं यादव नोएडा के जेपी हॉस्पीटल में अपने उपचार के लिए गऐ हुऐ थे ! घटना की खबर पर कोतवाली इंस्पेक्टर मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा उन्होने घटना का बारीकी से मुआयना किया ! घटना की तहरीर देर शाम तक कोतवालीनगर में नहीं पहुंची है ! लेकिन सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिहं यादव ने कहा है कि वैसे तो उनकी कोई दुश्मनी विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव व उनके परिवार से नही है लेकिन पता नहीं क्यों उनका सगा भतीजा मोहित यादव उनके परिवार के पीछे जान लेने की नीयत से हाथ धोकर पीछे पडा है

 

 

 

 

जिला संवाददाता
राकेश कश्यप

 

 

Exit mobile version