Site icon Pratap Today News

किलकारी यूनिक प्लैवे में वेलकम पार्टी का सेलिब्रेशन किया

अलीगढ़ महानगर के किलकारी यूनिक प्लैवे स्कूल के’ किंडर गारटेन में ‘वेलकम पार्टी’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बच्चों ने उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा खरे के साथ केक काटकर पार्टी का शुभारंभ किया। तत्पश्चात डांस और म्यूजिक हुआ बहुत सारे गेम्स भी हुए पार्टी का मुख्य आकर्षण था फैशन शो राम्प वॉक में प्रथम स्थान मिला आध्या अग्रवाल को, द्वितीय स्थान पर रही डेजी मिश्रा ,तृतीय स्थान प्राप्त हुआ आराध्या भारद्वाज को। हर्षित आराध्या बने “मिस्टर एलकेजी” और आध्या अग्रवाल मिस एलकेजी

प्रधानाचार्या ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की और मिस्टर और मिस एलकेजी को क्रॉउन पहनाकर सम्मानित किया ।उन्होंने सभी बच्चों से ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़कर इस तरह की एक्टिविटीज में हिस्सा लेने के लिए कहा और साथ ही उन्होंने बच्चों को पर्सनल अपीयरेंस को बेहतर बनाने के सुझाव दिए

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version