Site icon Pratap Today News

इगलास कोतवाली क्षेत्र में रोड़वेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत

अलीगढ़ के कोतवाली इगलास में अलीगढ़-मथुरा रोड पर स्थित बालाजी फ़ार्म हाउस के पास रोडवेज बस और ट्रेक्टर ट्रॉली में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे के दौरान ट्रॉली में बैठा युवक सड़क पर गिर गया, सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि गोविन्द पुत्र राजेंद्र निवासी कोठा नगला तहसील नवदई जिला भरतपुर, जो कि भरतपुर से मार्बल के पत्थर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी अचानक सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली को अलीगढ़ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसमे गोविंद की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल चन्द्रभान की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version