Site icon Pratap Today News

नवागत जिलाधिकारी सुखलाल भारती पत्रकारो से हुऐ रूबरू कहा कोई कसर नहीं छूटेगी एटा के विकास में मीडिया से रहेगा मधुर समन्वय

एटा  2015बैच के आई ए एस  सुखलाल भारती ने  एटा के जिलाधिकारी का चार्ज ग्रहण करने के पश्चात आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपनी पहली प्रेस वार्ता  में जनपद के पत्रकारों से रूबरू होकर  कहा कि इस पिछड़े जनपद को तीव्र गति से विकास कि आवश्यता है जिसमें कोई भी कोर कसर नही छोड़ी जायेगी  तथा विकास की द्रष्टि से एटा विकास प्राधिकरण के गठन के लिऐ शासन से पहल की जाऐगी  ! उन्होंने ये भी कहा शिक्षा एवम स्वास्थ्य को वरीयता देते हुऐ स्वच्छता मिशन के लिये किये जा रहे प्रयासोंं को और अधिक गति प्रदान कि जायेगी तथा आवारा पशुओं के विचरण पर उन्होंने कहा कि गौशालाओं का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा जिसमें आवारा पशुओं के  आश्रय एवम चारे की व्यवस्था की जायेगी इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी ने मीडिया बंधुओं से  मधुर संवाद बनाये रखने व जनपद के विकास मे अपनी लेखनी से बेहतर सहयोग की अपील की । श्री सुखलाल भारती की एटा में जिलाधिकारी के रूप में प्रथम पोस्टिंग है  ! इससे पहले भारती जी सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा शासन में कई अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं  !

 

 

 

 

जिला संवाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version