Site icon Pratap Today News

नवागत डीएम सुखलाल भारती ने कार्यभार संभाला

एटा सहारनपुर विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर से स्थानांतरित होकर आये 2015 बैच के आईएएस अधिकारी सुखलाल भारती ने 15 जुलाई को अपरान्ह में जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा का पदभार गृहण कर लिया है। श्री सुखलाल भारती इससे पूर्व सचिव एससी, एसटी कमीशन यूपी, एमडी स्टेट हैंडलूम कॉरपोरेशन, विशेष सचिव उ0प्र0 लैंडलूम कॉरपोरेशन, एमडी यूपीका कानपुर नगर, सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नगर निगम के नगर आयुक्त एवं अन्य विभिन्न पदों पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

नवागत डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को अपरान्ह में ईगवर्नेंस सेल पहुंचकर किसान सम्मान निधि योजना की फीडिंग प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने डीडी कृषि को निर्देश को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर किसान सम्मान निधि की फीडिंग कराई जाए, जिले का कोई भी पात्र किसान योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं होना चाहिए। रोस्टर के अनुसार ईगवर्नेंस सेल में अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की जाए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन केपी सिंह, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एसटीओ गजेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर नन्दलाल सिंह, एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, एसडीएम जलेसर अरूण कुमार, एएसडीएम अबुल कलाम, एएसडीएम शिव सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, तहसीलदार सदर दुर्गेश कुमार यादव, लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे।

 

 

जिला संवाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version