Site icon Pratap Today News

वार्ष्णेय मंदिर में श्रावणी महोत्सव में सवा मनी एवं शिव विवाह का आयोजन 17 जुलाई दिन बुधवार को

अलीगढ़ महानगर  के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रावणी महोत्सव बहुत ही जोर शोर से मनाया जा रहा है । श्रावण मास के प्रथम दिन संस्कार भारती उत्सव परिवार की ओर से सवा मनी भोग एवं प्रसाद ठाकुर जी को समर्पित किया जाएगा। साथ में संगीतमयी शिव विवाह का आयोजन भी रहेगा । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 17 जुलाई को ही सांय 6:00 से शिव विवाह, सवामनी प्रसाद के साथ साथ संस्कार भारती उत्सव परिवार का गुरु सम्मान कार्यक्रम भी रहेगा । मुख्य यजमान देवेन्द्र वार्ष्णेय भोला एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी वार्ष्णेय शारदा ज्वैलर्स रहेंगे ।

[आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं]

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version