हम सुकून से सो पाते है क्योंकि हमारी सुरक्षा करने वाले जागते है तो कुछ ज़िम्मेदारिया हमारी भी बनती है आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी
News Editor
अलीगढ़ में माननीय एसएसपी महोदय अकाश कुलहरि जी के दिशा निर्देशन मैं समाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी तथा किड्स केअर हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वधान मैं पुलिस कर्मियों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकउप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से एसएसपी आकाश कुलहरी जी उपस्थित हुए तथा सीओ प्रथम प्रशांत सिंह व आरआई सोमदत्त शुक्ला शामिल हुए। स्वास्थ्य शिविर मैं अलीगढ़ के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सकों जिनमेँ विशेषकर डॉक्टर वैभव वार्ष्णेय -आरएस मेमोरियल किड्स हॉस्पिटल, डॉक्टर जयंत शर्मा जीवन हॉस्पिटल से, डॉक्टर डीके वर्मा होमेओपेथी,डॉक्टर आमिर अतीक सिनिअर
फिजियोथेरेपिस्ट जेएन मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर अभिषेक कुमार,डॉक्टर भारत वार्ष्णेय हाईटेक पैथोलॉजी के निर्देशक, डॉक्टर अनूप कुमार पीडिया न्यूरोलॉजीसत,डॉक्टर अभिषेक पुलिस लाइन,डॉक्टर गौरव गर्ग डेन्टल सर्जन, डॉक्टर रमन शर्मा नुयोरोलोगिस्ट,डॉक्टर मयंक मनी फिजिशियन, डॉक्टर मोहम्मद मियां मिर्ज़ा नेत्र विशेषज्ञ,डॉक्टर आकाश,डॉक्टर निर्मता भारद्वाज स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आग़ाज़ , डॉक्टर लवी शर्मा,डॉक्टर अवधेष चौहान द्वारा सेवाएं दी गयी जिसमे 149 पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया शिविर मैं अधिकतर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व ख़राब पोस्चर को डायग्नोज़ किया गया जिसमे उनकी जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर के बाद एसएसपी महोदय अकाश कुलहरि जी करकमलों द्वारा निशुल्क सेवा व उत्कृष्ट कार्यों के लिए चिकसको ओर आज़ाद फाउंडेशन के
पदाधिकारियों को प्रशसनीय मोमेन्टो देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त टीबी एंड चेस्ट लेब से पीयूष,सतेंद्र,डेविड शाही,मैक्लोर्ड फर्म से अनिल,अवधेश पांडेय,पुलिस लाइन हॉस्पिटल से फार्मासिस्ट ललित आर्या, वार्ड बॉय काली चरन ने सहयोग किया। स्वास्थ्य शिविर समन्वय समाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन द्वारा किया गया जिसमें संस्था की सचिव शाज़िया सिद्दीकी,अध्यक्ष शाहनीला, सह अध्यक्ष जुनेद आलम,ओबैद इसरार,ख़ालिद अहमद,इमरान खान,हिबा,आशीष,काशीबा,मरियम,एलिजा,हिबा की मुख्य सहभागिता रही।