Site icon Pratap Today News

रोलर स्केटिंग में गिनीज ऑफ बर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके चंद्रय सिंह को डीएम ने लोकवाणी से एक लाख रुपये का चेक देकर की आर्थिक मदद

अलीगढ़ जनपद की प्रतिभाओं को निखारने के लिए डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिह सदैव तत्पर रहते है और यही कार्यशैली उनको लोकप्रिय बनाती है इसी के क्रम में दुर्गेश कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय चंद्रय सिंह चौधरी स्केटिंग में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले चंद्रय को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय में सम्मानित किया और अलीगढ़ आने पर डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह ने  अपने आवास पर चंद्रय सिंह को एक लाख रुपये का चेक देकर मदद की इसके साथ उसके पिता तेजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि वे सेनानी गैस एजेंसी में 6000 रुपये सैलरी पर कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब कर करते है और डीएम अलीगढ़ ने जो मदद की है उससे उनका बेटा आगे बढ़ेगा। चंद्रय सिंह चौधरी शिवगंगा रोलर स्केटिंग क्लब कर्नाटक में हुए लार्जेस्ट रोलर स्केटिंग लेसन इवेंट में लगातार 48 घंटे स्केटिंग कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुका है और 2018 में नौ से 13 नवंबर तक इवेंट में अलीगढ़ टीम की ओर से लगातार 96 घंटे स्केटिंग कर आठ रिकॉर्ड बुक्स में भी नाम दर्ज कराया है। चंद्रय स्केटिंग में ही नहीं शूटिंग, तैराकी व ताइक्वांडो में भी महारथ रखते हैं। इनमें भी राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुके हैं। डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि चन्द्रय सिंह को एक लाख रुपये का चेक देकर मदद की जिससे वह अपनी मंजिल को हासिल कर सके और खेल में अच्छा प्रदर्शन कर अलीगढ़ का नाम रोशन करेगा जिससे अन्य प्रतिभायें निखर कर आएगी।

 

 

 

   चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version