Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ से अमरनाथ के लिये सातवां जत्था हुआ रवाना

अलीगढ़  अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा अलीगढ़ से प्रधान पवन सादाबादी संगठन के माध्यम से बाबा अमरनाथ गुफा दर्शन करने के लिए आज अमरनाथ यात्रा का सातवां जत्था महावीर गंज बारहद्वारी से नवल गुप्ता एंव नितिन ओम वार्ष्णेय के नेतृत्व में रवाना हुआ जो कि जर्मन वोल्वो गाड़ी के साथ मां चामुंडा मंदिर पर बस स्टैंड पर पूजा अर्चना व्यास आचार्य कौशल किशोर ने सभी भक्तों को मैया का आशीर्वाद देकर बस की रवानगी की। वहीं अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तृतीय बार नितिन ओम वार्ष्णेय ने बताया कि बाबा की यात्रा पर हर साल की भांति इस साल भी एक वोल्वो बस करके अलीगढ़ ही नहीं बल्कि खैर, टप्पल, मुंबई, दिल्ली, के भक्त भी हमारे साथ अलीगढ़ से आज रवाना हो रहे हैं। यतेंद्र वाई के एवं राजीखालीराम ने सभी भक्तों के लिए सेवादार नवल गुप्ता, नितिन ओम वार्ष्णेय, शंकर, चंन्द्रप्रकाश चंदो, मनोज शर्मा, ललितेश लोधी, अभय पचौरी, पंकज शर्मा, ललित सागर सैनी, जा रहे हैं जो कि हमारे पहुंचने पर अपने लंगर गुफा पर सभी भक्तों की सेवा व सहयोग प्रदान करेंगे बाबा के दर्शन करने के बाद वापसी 21-7-2019 को वापसी करेंगे ।

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी

Exit mobile version