Site icon Pratap Today News

थाना सासनी गेट पुलिस ने लूट करने वाले पांच बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

अलीगढ़ सासनी गेट थाने की पुलिस ने चैकिंग व अपराधियों की धरपकड़ के दौरान तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाशों को घेरा बंदी कर दबोच लिया।जबकि एक बदमाश भाग जाने में सफल रहा। पुलिस भागे बदमाश की तलाश में जुटी है।एसएसपी आकाश कुलहरि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर विनोद कुमार मय पुलिस बल के रात्रि पला फाटक के पास अपराधियों की धरपकड़ और चैकिंग कर रहे थे।तभी डोरी नगर की तरफ से तीन बाइकें आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने अपने को बचाते हुए पांच बदमाशों को दबोच लिया।

जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।पकड़े गये बदमाश कई थानों से वाहन लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।इन बदमाशों ने अपने नाम संदीप वार्ष्णेय पुत्र पवन कुमार निवासी पक्की सराय हाल निवासी एडीए कालौनी थाना सासनीगेट,कालू उर्फ देवेन्द्र पुत्र राजकुमार,सोनू उर्फ नागेन्द्र माहौद पुत्र रामबाबू व राजा उर्फ चिराग वर्मा पुत्र हरिओम वर्मा निवासीगण मायापुरी,मोहित ठाकुर उर्फ प्रांशु पुत्र राकेश निवासी पला साहिबाबाद बताये।बदमाशों से पैंडिल मय जंजीर सोने की,चार अंगूठी सोने की,दो बाली सोने की तीन मोबाइल फोन,तीन तमंचे मय कारतूस,डेढ़ मिलो नशीला पाउडर व तीन बाइकें बरामद हुई।

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version