Site icon Pratap Today News

बजरंगदल द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम अलीगढ़ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 अलीगढ़ देश में बढ़ती हिन्दू द्रोही व देश विरोधी इस्लामिक जिहादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये आज बजरंग दल महानगर द्वारा राष्ट्रपति के नाम अलीगढ़ के जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें कि गत कुछ वर्षों में अलगाववादी मानसिकता के साथ चलने वाले इस्लामिक जिहादी संगठनों की देश विरोधी व हिन्दू द्रोही गतिविधियों के कारण देश में हिन्दू समाज व उसके धर्म स्थलों पर न सिर्फ सरेआम अनेक हमले हुए बल्कि मॉब लिंचिंग के नाम पर कुछ छुटपुट झूँठी घटनाओं को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर भोले भाले ग्रामीणों, गौरक्षकों, राम भक्तों तथा अन्य राष्ट्रवादियों को बदनाम करने के षडयन्त्र रचा जा रहा है मीडिया को जानकारी देते हुए बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि आये दिन छोटी-छोटी मासूम बालिकाओं तथा हिन्दू बहिनों के साथ इन जिहादियों की दिनों-दिन बढती दरिंदगी सम्पूर्ण भारत को शर्मसार कर रही है। जिहादी आतंकवाद की बात हो या लव जिहाद की, हिन्दुओं के जबरन धर्मान्तरण की बात हो या उनके पलायन की, कश्मीरी अलगाववाद की बात हो या केरल, बंगाल व कर्नाटक में हिन्दुओं पर हो रहे सतत् आक्रमणों व जानलेवा हमलों की, यह घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही है अगर ऐेसा ही चलता रहा तो बजरंग दल जल्द कुछ बड़ा करेगा जिसकी किसी ने कल्पना भी न की होगी। वहीं दूसरी ओर अभी राजधानी दिल्ली के व्यावसायिक केंद्र चांदनी चौक क्षेत्र में मंदिर व हिन्दू घरों पर आक्रमण की बात हो या सूरत, जयपुर व रांची में इनके भारत विरोधी

हिंसक प्रदर्शनों की, सभी जगह इन्हीं जिहादियों के कारण हिन्दू समाज आज आक्रोषित है। चोरों, गौ हत्यारों, गौ-तस्करों, पेशेवर हमलावरों इत्यादि को बचाने या उनके कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू आस्था के केन्द्रों को निशाना बनाया जा रहा है. ‘जय श्री राम’ जैसे पवित्र उद्घोष, जो कभी देश की सांस्कृतिक आजादी का बीज मंत्र था, आज, वह उसका मूलमंत्र बनकर सम्पूर्ण भारत में युवा शक्ति में जोश का संचार कर रहा है, को, झूठे तरीके से दुरुपयोग कर बदनाम करने के कुत्सित प्रयास इन जिहादियों के द्वारा किए जा रहे हैं और इसे देश की कथित सैक्यूलर बिरादरी हवा दे रही है। इस पर जल्द ही अगर अंकुश न लगा तो हरिगढ़ महानगर का बजरंग जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगा।इस मौके पर विभाग मंत्री रामकुमार आर्य, महानगर संयोजक गौरव शर्मा, महानगर मंत्री इंद्रपाल सिंह, रितेश वर्मा, शेखर शर्मा, मयंक कुमार, प्रवीण शर्मा, मौनू पंडित, अजय गुप्ता, आशू सक्सेेैना, गुलशन ठाकुर, अमित भारद्वाज, विशाल शर्मा, सुभ्रान्त, गौरव माहेश्वरी, एंव महानगर मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने यह सूचना मीडिया को दी।

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी

 

Exit mobile version