Site icon Pratap Today News

एसपी क्राइम ओपी सिहं को सेनानायक बनने पर पत्रकारों ने भी दी भावभीनी विदाई

एटा  पुलिस लाईन स्थिति सभाकक्ष में आईपीएस कैडर मिलने के बाद सेनानायक 26 बटालियन गोरखपुर स्थानान्तरित होने पर एसपी क्राइम ओपी सिहं को जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के नेत्रत्व में पुलिस महकमे की ओर से विदाई दी गई तो वहीं इस अवसर पर जनपदीय पत्रकार एसोसिऐशन के बैनर तले जनपद के पत्रकारों ने भी विदाई समारोह में अपने अपने विचार व्यक्त करने के पश्चात श्री ओपी सिहं का माल्यार्पण कर याददाश्त के तौर पर प्रतीक चिन्ह भेंट किया ! उक्त अवसर पर संस्थापक राकेश कश्यप, राकेश भदौरिया, राजेश गुप्ता, दिनेश चन्द्र शर्मा, गुड्डू अब्बास, प्रदीप वर्मा, सुनील यादव, संदीप दीक्षित, किशोर कुमार, अमित माथुर सहित तमाम पत्रकारगंण मौजूद रहे

 

जिला संबाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version