Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ के पिता पुत्र की जोड़ी को दिल्ली में साहित्यकार अवार्ड से किया सम्मानित

अलीगढ़ मानवता व राष्ट्रहित में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अलीगढ़ के पिता-पुत्र की साहित्यिक जोड़ी अमर सिंह राही (साहित्यकार) एवं बॉलीवुड गीतकार अवनीश राही को वर्ष 2019 का नेशनल साहित्यरत्न” अवार्ड दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में पूर्व महामहिम हरियाणा एवं अरुणाचल प्रदेश माता प्रसाद एवं सम्यक प्रकाशन के फाउंडर शांति स्वरूप बौद्ध के कर कमलों द्वारा सैकड़ों शिक्षाविद, कानूनविद, समाज सेवी,पत्रकारों व विद्वानों की मौजूदगी में प्रदान किया गया।पिता-पुत्र को यह अवार्ड उनके द्वारा रचित महाकाव्य “भीम चरित मानस” वह महानग्रंथ “बुद्ध ज्ञान महासागर” के उत्कृष्ट लेखन व ज्ञानामृत के लिए दिया गया है। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर शांति स्वरूप बौद्ध ने कहा कि हम आशा करते हैं कि साहित्यकार पिता-पुत्र की यह नायाब जोड़ी जीवन पर्यंत देश और समाज में व्याप्त असमानता,संकीर्णता, जातिवाद, भेदभाव व वर्ण व्यवस्था को समूल नष्ट कर दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित, उपेक्षित व सर्वहारा समाज में समता ,सम्मान और स्वाभिमान का नया प्रकाश फैलाने हेतु कृत संकल्प रहेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूज्य भंते विमल कीर्ति जी, प्रो. डॉ प्रदीप आगलावे (नागपुर विश्वविद्यालय), राजेंद्र सिंह (प्रसिद्ध पुराविद एवं भाषा विशेषज्ञ), डॉ बीपी अशोक (एसपी लखनऊ), चंद्र भूषण सिंह यादव, डॉ जयप्रकाश कर्दम, डॉ रतनलाल ,शंभू प्रसाद सिंह (नेशनल दस्तक), कपिल स्वरूप बौद्ध (मैनेजिंग डायरेक्टर सम्यक प्रकाशन) रोहताश कुमार विक्की *कोच एंड माइंड ट्रेनर) नवनीत सागर (गीतकार) सहित डॉक्टर अंबेडकर के जीवन के अहम हिस्सा रहे “नानक चंद रत्तू” की पुत्रवधू “धीमति शशि रत्तू” विशेष रूप से उपस्थित रही श्री राही को यह पुरस्कार मिलने पर उनके एच0 बी0 इंटर कॉलेज अलीगढ़ के स्टाफ सहित अलीगढ़ के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version